Nrega DATA Entry Login 2025 ग्राम पंचायत, मंडल और जिला पंचायत लॉगिन

नरेगा डाटा एंट्री लॉगिन प्रक्रिया | Nrega DATA Entry Login Kare | ग्राम पंचायत, मंडल और जिला पंचायत लॉगिन जाने

नरेगा योजना के माध्यम से देश के सभी प्रवासी बेरोजगार मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है ऐसे में उन्हें इस योजना के तहत एक Job Card भी दिया जाता है जो कि एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर कार्य करता है उसी के द्वारा उन्हें उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है और यदि अपने जॉब कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी हो उन्हें देखना होता है तो वह NREGA Data Entry Login करके आसानी से सभी जानकारियों को ग्रहण कर सकते हैं जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत,मंडल, जिला पंचायत लॉगिन की प्रक्रिया प्रदान की जाती है तो आज इस लेख में हम आपको नरेगा डाटा एंट्री लॉगिन 2025 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Nrega DATA Entry Login
डाटा एंट्री लॉगिन

Nrega DATA Entry Login 2025

नरेगा योजना से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से करने से देश के जितने भी प्रवासी मजदूर नागरिक हैं उन्हें काफी ज्यादा सुविधा हो रही है जिससे वह घर बैठे ही अपनी सभी जानकारियों को हासिल कर पा रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से NREGA से संबंधित Job Card की जानकारी को भी व्यवस्थित तौर पर देखा जा सकता है इसके साथ ही साथ अपने कार्य दिवस,हाजिरी, फंड आदि का भी ब्यौरा NREGA Data Entry Login के अंतर्गत प्रदान कर दिया जाता है जिससे कोई भी नागरिक जो जिला पंचायत, मंडल और ग्राम पंचायत के अंतर्गत नरेगा योजना के तहत कार्य कर रहा है वह आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकता है।

मुख्य विशेषताएं नरेगा डाटा एंट्री लॉगिन

लेख Nrega DATA Entry Login 2025
योजनाMGNREGA योजना
कार्य प्रणालीग्राम पंचायत, मंडल और जिला पंचायत लॉगिन की प्रक्रिया
योजना हेतु पात्रतादेश के सभी प्रवासी मजदूर वर्ग के लोग
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक जो मजदूर एवम श्रमिक वर्ग में आते है।
उद्देश्यसभी नागरिकों को इस लेख के माध्यम से NREGA Data Entry से संबंधित जानकारी प्रदान करना

ग्राम पंचायत, मंडल और जिला पंचायत लॉगिन तरीका

यदि आप NREGA योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए आपने अपना Job Card भी बनवा लिया है तो आप आसानी से अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और उसके साथ ही साथ आप अपने जॉब कार्ड से संबंधित सभी जानकारियों को Gram Panchayats,Block,Zila Panchayats, लॉगिन प्रक्रिया के द्वारा आसानी से देख भी सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको जॉब कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां हाजिरी और भुगतान जैसी जानकारियों का ब्यौरा भी प्रदान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: Nrega Digital Attendance

नरेगा डाटा एंट्री लॉगिन प्रक्रिया

नरेगा योजना के अंतर्गत Data Entry Login प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित हमें विस्तार से बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको ग्राम पंचायत, मंडल और जिला पंचायत लॉगइन प्रक्रिया बारी बारी से बताई जाएगी।

पहला चरण: Nrega की Official Website पर जाये

NREGA Gram Panchayat के अंतर्गत Login करने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा

Nrega DATA Entry Login
Nrega DATA Entry Login

दूसरा चरण: Gram Panchayat पर क्लिक करे

इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको Panchayats Section में Gram Panchayats का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा

Gram panchayat

तीसरा चरण: Data Entry पर क्लिक करे

उसके बाद आपके सामने फिर से एक नया Page खुलेगा जहां पर सबसे ऊपर Data Entry का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Nrega DATA Entry Login
Data Entry

चौथा चरण: State का चयन करे

अब उसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी आपको अपनी इच्छा अनुसार राज्य का चयन करना होगा जैसे आपने मान लिया उत्तर प्रदेश राज्य का चयन किया है

Select State
Select State

पांचवा चरण: Gram Panchayat Data Entry Login

अब अगले पेज पर आपके सामने Gram Panchayat Data Entry Login Page पेज खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year का Selection करना होगा।

Gram Panchayat Data Entry Login
Gram Panchayat Data Entry Login

छठा चरण: Gram Panchayat Data Entry Login कर सकते है

फिर आपको बारी बारी से अपने जिले Block और Panchayat का चुनाव करना होगा। और उसके बाद User ID, Password और Security Code को डालकर Login के Button पर Click कर देना होगा। इस प्रकार आसानी से आप ग्राम पंचायत डाटा एंट्री लॉगिन कर सकेंगे।

मंडल Data Entry Login प्रक्रिया

पहला चरण: Nrega की Official Website पर जाये

यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत मंडल डाटा एंट्री के अंतर्गत Login करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Data Entry Login
Data Entry Login

दूसरा चरण: Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal पर क्लिक करे

जिसके बाद आप सीधे Website के Homepage पर आ जाएंगे। जहां पर आपको Panchayats के Section में Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Search Panchayat Samiti
Search Panchayat Samiti

तीसरा चरण: Data Entry पर क्लिक करे

अब इसके बाद आपके सामने Block Panchayat के Section में सबसे ऊपर Data Entry का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा।

Data Entry
Data Entry

चौथा चरण: State का चयन करे

अब आपके सामने भारत के सभी State की लिस्ट खुलकर आएगी जिसमें आपको किसी एक राज्य का चयन करना होगा जैसे मान लिया आपने बिहार राज्य का चुनाव किया है।

Nrega DATA Entry Login
Nrega DATA Entry Search

पांचवा चरण: Block Panchayat Data Entry का चयन करे

उसके बाद आपके सामने Block Panchayat Data Entry पेज खोलकर आ जाएगा।आपको सबसे पहले Financial Year का Selection करना होगा।

Block Panchayat Data Entry
Block Panchayat Data Entry

छठा चरण: Data Entry Login हो जायेगा

उसके बाद आपको उस Page पर अपने District, Block का Selection करना।फिर आपको User ID,Password और Security Code को दर्ज करके Login के Option पर Click कर देना होगा। इस प्रकार से आप आसानी से मंडल डाटा एंट्री लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे।

जिला पंचायत Data Entry Login प्रक्रिया
पहला चरण: Official Website पर जाये

यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत अपने जिला पंचायत डाटा एंट्री लॉगइन करना चाहते हैं तो आप NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Nrega DATA Entry
Nrega DATA Entry
दूसरा चरण: Zila Panchayat पर क्लिक करे

जहां पर आपके सामने Website का Homepage खोलकर आएगा। जिसमें आपको Panchayat का Section दिखाई देगा जहां पर तीसरे नंबर पZila Panchayats का Option होगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Search Zila Panchayat
Search Zila Panchayat
तीसरा चरण: Data Entry क्लिक करना

उसके बाद जिला पंचायत के Section में अगले पेज पर आपको Data Entry का Option दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

Check Data Entry
Check Data Entry
चौथा चरण: State का चयन करे

अब अगले पेज पर आपके सामने देश के सभी राज्यों की सूची को दर्शाया जाएगा जिसने आपको जिस भी State के जिला पंचायत डाटा एंट्री लॉगिन करनी है उसके नाम पर Click कर देना होगा जैसे आपने मान लिया उत्तर प्रदेश राज्य का चयन किया है।

Data Entry Login check
Data Entry Login check
पांचवा चरण: Zila Panchayats Data Entry Login Form भरे

अब आपके सामने Zila Panchayats Data Entry Login Page ओपन होकर आ जाएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year और अपने District का चुनाव करना होगा।

District Panchayat
District Panchayat
छठा चरण: Zila Panchayats Data Entry Login प्रक्रिया कर सकेंगे।

उसके बाद आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड और Security Code को दर्ज करके Login के Option पर Click कर देना होगा। इस प्रकार आप आसानी से जिला पंचायत डाटा एंट्री लॉगिन प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे।

Important Links

Leave a Comment