NREGA FTO Status Report 2025 ऑनलाइन कैसे देखे ?

NREGA FTO Status Report Online Check | नरेगा एफटीओ स्टेटस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया | NREGA FTO Status Report In Hindi

भारत में NREGA योजना के माध्यम से देश के जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिक एवं कामगार हैं उन्हें रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है जिसकी सहायता से उन्हें उनकी ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरकार के द्वारा रोजगार मुहैया कराया जाता है ऐसे में उनके द्वारा जो कार्य किया जाता है उनकी हाजिरी के हिसाब से उनके भुगतान का विवरण FTO Status Report के अंतर्गत दर्ज रहता है जोकि उन मजदूरों के Bank Account में Fund को Transfer करने के बाद NREGA FTO Status Report भी जारी कर दी जाती है जिसे ऑनलाइन माध्यम से नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है तो आज इस लेख में हम आपको नरेगा FTO रिपोर्ट 2025 से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे यदि आपको भी अपनी रिपोर्ट देखना हो तो आसानी से देख सकें।

Nrega FTO Status
नरेगा FTO रिपोर्ट

NREGA FTO Status Report 2025

जब भी किसी भी ग्राम पंचायत क्षेत्र में नरेगा योजना के तहत किसी श्रमिक एवं मजदूर से कार्य करवाया जाता है तो उनकी हाजिरी को भी व्यवस्थित तौर पर रखा जाता है जो कि उनके दैनिक भत्ते की मजदूरी के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होता है और ऐसे में उनकी हाजिरी के हिसाब से ही उन्हें Fund उनके Bank Account में प्रदान किया जाता है ऐसे में जब फंड को रिलीज किया जाता है तो उसकी नरेगा के माध्यम से एक FTO Status Report भी प्रदर्शित की जाती है जो कि अब ऑनलाइन माध्यम से भी आसानी से देखी जा सकती है जिसे मजदूर देखकर यह संतुष्टि प्राप्त कर लेता है कि उसके हाजिरी के हिसाब से ही उसे भत्ता प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़े: NREGA Wage Rate List 

Key Highlights of NREGA FTO Status Report

लेख NREGA FTO Status Report 2025
योजनामनरेगा योजना
शुरुवातफरवरी 2006
शुभारंभभारत सरकार द्वारा
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी प्रवासी कामगार और बेरोजगार
उद्देश्यश्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराना

NREGA FTO Status Report का उद्देश्य क्या है?

जब भी कोई मजदूर नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करता है तो ऐसे में उसके द्वारा जितने दिन भी कार्य किया जाता है या फिर जितने दिन की उसकी हाजिरी होती है तो सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा उस मजदूर की मजदूरी जिसे भत्ता कहते हैं वह जारी करने के लिए नरेगा के माध्यम से एक FTO Status Report जारी की जाती है जिसे Fund Transfer Order कहते हैं जिसके बाद ही उस मजदूर को उसकी भुगतान राशि Bank Account में प्राप्त हो पाती है जिसे अब ऑनलाइन माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है

पहले यह सुविधा ना होने के कारण मजदूरों को यह पता नहीं चल पाता था कि उनका पैसा आया कि नहीं या फिर आया है तो कितना आया है जिस स्थिति में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब FTO Status Report के जारी होने से उन्हें इसकी पूरी व्यापक जानकारी हासिल हो पाती है।

NREGA FTO Status Report 2025 ऑनलाइन माध्यम से देखने की प्रक्रिया

प्रथम चरण: नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

अपने NREGA FTO Status Report को देखने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

NREGA FTO Status Report
NREGA FTO Status Report

दूसरा चरण: Report Section के ऑप्शन पर क्लिक करना

इसके बाद आपके सामने नरेगा का Homepage खुलकर आ जाएगा जहां पर नीचे की तरफ आपको Report का Section दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Report Section
Report Section

तीसरा चरण: Captcha Code को वेरीफाई करना

अब आपके सामने अगले पेज पर Captcha Code को Verify करने के लिए कुछ Number दिया होंगे जिससे आप हल करके अपने Captcha को Verify कर ले।

Verify Captcha Code
Verify Captcha Code

चौथा चरण: Financial Year और State का चुनाव

अगले पेज पर आपको जिस भी Year की FTO Status Report देखनी है उसे Financial Year में Select कर देना होगा और उसके बाद अपने राज्य का चयन करना होगा।

Search Report
Search Report

पांचवा चरण: FTO Status Report पर क्लिक करना

अब आपके सामने नरेगा से संबंधित कई प्रकार के Option खुल जाएंगे जिसमें आपको R8-eFMSs Report के Option में जाकर FTO Status Report के विकल्प पर Click कर देना होगा

NREGA FTO Status Report
Click FTO Status Report

छठवां चरण:District का चुनाव करना

उसके बाद आपके राज्य के सभी जिलों की सूची खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको जिस भी District  की FTO Status Report चेक करनी है उस पर आपको Click कर देना होगा।

Check Report
Check Report

सातवां चरण: अपने Block का चुनाव करना

उसके बाद आप के सामने आपके District के सभी Block की सूची खुलकर आएगी जिस भी ब्लॉक की FTO Status Report आपको Check करनी है उसके नाम पर आपको Click कर देना होगा।

Select Block
Select Block

आठवां चरण: Signed FTO के Option पर क्लिक करना

अब आपके सामने Block की सभी FTO Status Report खुलकर आएगी जिसमें आपको Signed FTO  Option पर Click कर देना होगा

Search NREGA FTO Status Report
Search NREGA FTO Status Report

नौवां चरण: FTO Number के Option पर क्लिक करना

अब आपके सामने Block के सभी FTO No. खुल कर आ जाएंगे जिसमें आपको जिस भी FTO की जानकारी प्राप्त करना है उस Number  पर Click कर देना होगा इस प्रकार आपके मोबाइल की Screen पर Fund Transfer Order(FTO) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित कर दी जाएगी।

NREGA FTO Status Report
FTO Number

Leave a Comment