Nrega Rejected Payment 2025 ऑनलाइन कैसे देखे- अस्वीकृत श्रम भुगतान

Nrega Rejected Payment Online Check | अस्वीकृत श्रम भुगतान ऑनलाइन कैसे देखे | Nrega Rejected Payment Details In Hindi

देश में नरेगायोजना श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए वरदान मानी जाती है क्योंकि जितने भी ग्रामीण इलाके हैं वहां पर रोजगार का अभाव देखने को मिलता है ऐसे में जितने भी मजदूर वर्गीय परिवार हैं उनको पलायन करके शहरों में जाकर काम करना पड़ता है जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ जाता है ऐसे में भारत सरकार ने फरवरी 2006 में NREGA Yojana को लाकर इन्हें एक व्यवस्थित जीवन जीने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने का संकल्प लिया और नरेगा योजना में 1 वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रदान किया | कभी-कभी यह देखने को मिलता है कि NREGA में काम करने के बाद मजदूरों को ऑनलाइन माध्यम से जो उनकी मजदूरी दी जाती है वह अस्वीकृत हो जाती है  जिस कारण से उन्हें काफी परेशानी होती है तो आज हम Nrega Rejected Payment चेक करने के बारे में बात करेंगे

Nrega Rejected Payment Dekhe

Nrega Rejected Payment 2025

नरेगा योजना के अंतर्गत जितने भी ग्रामीण और मजदूर वर्ग के लोग कार्य करते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा भुगतान किया जाता है ऐसे में कभी-कभी किसी परिस्थिति में भुगतान रुक भी जाता है जिससे मजदूरों को काफी ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता है क्योंकि NREGA के अंतर्गत कार्य पूरा करने के बाद ही उनके Bank Account में राशि को सीधे तौर पर Transfer किया जाता है लेकिन ऐसी परिस्थिति में उन्हें यह ज्ञात नहीं हो पाता है कि किस कारण से उनके पैसे भुगतान नहीं किए गए हैं इसलिए ऑनलाइन माध्यम से नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा MIS Report में जाकर अस्वीकृत श्रम भुगतान को देखा जा सकता है जिसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा पेमेंट लिस्ट

Key Highlights of Nrega Rejected Payment

लेख Nrega Rejected Payment
योजनाNrega Yojana
शुभारंभफरवरी 2006
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से मजदूरों को अस्वीकृत श्रम भुगतान की जानकारी प्रदान करना

Nrega Rejected Payment को ऑनलाइन माध्यम से देखने की प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से Nrega Rejected Payment की सूची को देखना चाहते हैं तो उसके बारे में हम निम्नलिखित विस्तार से बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

पहला चरण

यदि आपको NREGA के अंतर्गत अस्वीकृत श्रम भुगतान की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करनी है तो उसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।

Nrega Rejected Payment
Nrega Rejected Payment

दूसरा चरण

जिसके बाद आपके सामने Nrega का Homepage खुलकर आएगा ऐसे में आपको नीचे Scroll करके जाना होगा जहां पर Report का Option आपको दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Nrega Rejected Payment
Search Report

तीसरा चरण

अब उसके बाद आपके सामने एक अगला पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको Captcha Code को दर्ज करके Verify करना होगा ऐसे में जो भी अंक दिया होगा उसे हल करके आपको Verify Captcha पर Click कर देना होगा।

Captcha Code
Captcha Code

चौथा चरण

अब उसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खोलकर आएगा जहां पर आपको अपना Financial Year & State Name का चयन करना होगा ऐसे में आप जिस भी राज्य से ताल्लुक रखते हैं उस राज्य का चयन कर ले।

State Name Search
State Name Search

पांचवां चरण

उसके बाद आपके सामने कई सारे Nrega MIS Report से संबंधित Option खुल कर आएंगे जिसमें आपको R8.e-FMS Report के अंतर्गत FTO का Option पहले नंबर पर दिखेगा जिसमें आपको Rejected Wage Transaction Reconciliation के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

Nrega Rejected Payment
Nrega Rejected Payment

छठवां चरण

उसके बाद आपके राज्य के सभी जिलों की सूची खुल कर आजाएगी जहां पर अस्वीकृत श्रम भुगतान की समस्या आ रही है ऐसे में आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक कर देना होगा।

सातवां चरण

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जहां पर आप को Pending Regenaration का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।

आठवां चरण

उसके बाद आपके सामने सभी मजदूर लोगों की सूची खुलकर आ जाएगी जिनका नरेगा के अंतर्गत स्वीकृत श्रम भुगतान Show हो रहा है ऐसे में आपको Nrega Rejected Payment की जानकारी विस्तार से प्रदान की जाएगी।

नरेगा के अंतर्गत अस्वीकृत भुगतान के मुख्य कारण
  • Bank Account Blocked
  • No Such Account
  • Account Closed
  • Account Frozen
  • Inactive Aadhaar
  • Account Transfered
  • Account Description Does Not Tally
  • Aadhaar Number Doesn’t Match
  • Unclaimed Account
Nrega Rejected Payment FAQs
नरेगा योजना के अंर्तगत अस्वीकृत श्रम भुगतान की जानकारी के हेतु कौन सी वेबसाइट है?

यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत Nrega Rejected Payment को ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको NREGA MIS की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।

नरेगा योजना में ज्यादातर Rejected Payment के Status में क्या Show करता है?

जब भी आप नरेगा एमआईएस रिपोर्ट के अंतर्गत अपना नरेगा रिजेक्टेड पेमेंट का स्टेटस शो करते हैं तो ऐसे में आपको ज्यादातर वहां पर No Such Account या फिर Bank Account Blocked जैसी समस्याएं दिखती है।

मनरेगा योजना के अंतर्गत कितने दिनों में पैसा खाते में आ जाता है?

मनरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिक एवं मजदूरों को दिहाड़ी के तौर पर पैसा दिया जाता है परंतु अधिकतम 10 दिन के पैसे को एक बार में ही उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

Leave a Comment