NREGA PO Login 2025 | नरेगा प्रोग्राम ऑफिसर ऑनलाइन लॉगिन प्रक्रिया

NREGA PO Login Online | नरेगा प्रोग्राम ऑफिसर ऑनलाइन लॉगिन प्रक्रिया | नरेगा योजना से संबंधित संपर्क विवरण देखे

भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को कम करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा योजना का संचालन किया जाता है जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए महत्वपूर्ण योजना है इसके माध्यम से उन सभी लोगों को प्रत्येक वर्ष 100 दिन के कार्य की गारंटी भारत सरकार के द्वारा दी जाती है जिससे वह न्यूनतम मजदूरी रेट पर कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण और जीवन यापन बेहतर तरीके से कर सकते हैं ऐसे में नरेगा के अंतर्गत कई प्रकार की प्रक्रिया होती हैं और इस योजना को संचालन करने के लिए हर क्षेत्रों में एक Nrega Program Officer की भी तैनाती की जाती है किसके माध्यम से ही सभी कार्य की समीक्षा करना और व्यवस्थित तरीके से कार्य को करने का जिम्मा होता है।तो आज इस लेख में हम आप को NREGA PO Login 2025 किस प्रकार से करते हैं |

NREGA PO Login 2025

जब किसी भी ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा के माध्यम से कार्य कराया जाता है तो ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा एक नरेगा प्रोग्राम ऑफिसर की तैनाती की जाती है जिसके माध्यम से ही कार्य की पूरी समीक्षा, उस कार्य की जानकारी कार्य के प्रकार आदि का ब्यौरा व्यवस्थित किया जाता है ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से NREGA PO Login प्रक्रिया को भी पूर्ण किया जाता है जो कि प्रोग्राम ऑफिसर के द्वारा ही होता है इस लॉगइन प्रक्रिया के अंतर्गत Program Officer सभी मजदूरों का विवरण Register, Application आदि को दर्ज करता है जो कि सीधे तौर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के पास पहुंच जाता है ऐसे में इस प्रक्रिया को पहले ऑफलाइन माध्यम से किया जाता था परंतु ऑनलाइन सुविधा हो जाने से समय की काफी ज्यादा बचत देखने को मिलती है।

यह भी पढ़े: Nrega Met Kaise Bane

Nrega Yojana क्या है?

भारत सरकार के द्वारा देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अथवा मजदूर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए NREGA Yojana की शुरुआत की गई जोकि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत इस योजना का संचालन किया जाता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गरीब बेरोजगार परिवार जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं उन्हें सरकार की तरफ से 5 किलोमीटर के क्षेत्रीय दायरे में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है और इसके साथ ही साथ उन मजदूर लोगों को 1 वर्ष में कम से कम 100 दिन कार्य देने की गारंटी भी प्रदान की जाती है इस योजना के द्वारा देश में ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिससे उन क्षेत्रों का भी विकास संभव हो सके।

Key Highlights of NREGA PO Login

लेख नरेगा प्रोग्राम ऑफिसर ऑनलाइन लॉगिन प्रक्रिया
योजनाNREGA योजना
संचालनभारत सरकार द्वारा
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार,श्रमिक एवं मजदूर
उद्देश्यमनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी मजदूरों का विवरण दर्ज करना

नरेगा प्रोग्राम ऑफिसर(NREGA PO) ऑनलाइन लॉगिन प्रक्रिया

  • यदि आप NREGA Program Officer की ऑनलाइन लॉगइन प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
NREGA PO Login
NREGA PO Login
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Logins का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Logins
Logins
  • उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के Option खुल कर आएंगे जिसमें आप को सबसे ऊपर Program Officer के Option पर Click कर देना होगा।
Program Officer
Program Officer
  • अब आपके सामने फिर से दो Option आएगा जिस में से पहला वाला Option Data Entry पर आपको Click कर देना होगा।
State Selection
State Selection
  • उसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपने State Selection करना होगा जैसे मान लीजिए आपने उत्तर प्रदेश का चयन किया हो।
Programme Officer Login
Programme Officer Login
  • उसके बाद आपके सामने एक Login Page खुल कर आ जाएगा इसमें से आपको बारी बारी से कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे:
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको Login के Option पर Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से नरेगा प्रोग्राम ऑफिसर लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे।

नरेगा योजना से संबंधित Contact

  • Toll Free Number:18003456527
  • Address: 21, Vidhan Sabha Marg, Husainganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001
  • Nrega Officer:Amit Srivastava
  • Officer’s Phone No.:9454465001
  • Email ID:upregs@yahoo.co.in
Nrega PO Login से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Nrega PO Login किस कार्य मे प्रयुक्त की जाती है?

नरेगा PO लॉगइन प्रक्रिया के अंतर्गत Program Officer सभी मजदूरों का विवरण Register, Application आदि दर्ज होता है।

Nrega PO Login के अंतर्गत किन लोगों का विवरण दर्ज होता है?

श्रमिक,मजदूर

उत्तर प्रदेश नरेगा का मुख्यालय कहा स्तिथ है?

21, Vidhan Sabha Marg, Husainganj, Lucknow, Uttar Pradesh

नरेगा योजना के द्वारा किन लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है?

देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार,श्रमिक एवं मजदूर

Leave a Comment