नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम क्या है और इसका किस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है एवं NREGA Mobile Monitoring System को कैसे संचालित किया गया है जाने नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का लाभ व उद्देश्य क्या है
देश के गरीब एवं निधन परिवार के जितने भी श्रमिक एवं कामगार है उन्हें लाभान्वित करने के लिए नरेगा योजना की शुरुआत की गई थी ऐसे में भारत के सभी राज्यों में इसे व्यवस्थित रूप से संचालित भी किया जा रहा है परंतु इस योजना के संचालन में कई बार फर्जीवनी की समस्या भी सामने आई है उन्ही खामियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत की है जिसके द्वारा इस योजना के सुगम संचालन में सुधार किया जा सके और हो रहे फर्जीवाड़े और फर्जी हजरियों को रोका जा सके तो आज इस लेख में हम आपको NREGA Mobile Monitoring System के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का कार्य करेंगे।
NREGA Mobile Monitoring System
नरेगा योजना के अंतर्गत मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से मनरेगा के कार्यों में अब मेट मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी नहीं की जा सकेगी ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा मनरेगा योजना को बेहतर और पारदर्शी और इसके साथ ही साथ ही स्मार्ट बनने के लिए NREGA Mobile Monitoring System की शुरुआत की है इसके माध्यम से Master Roll में अब श्रमिकों का फोटो लगा होगा और इस साइट पर श्रमिकों एवं कामगारों को खड़ा करके उनकी फोटो ली जाएगी और इस समय उनकी हाजिरी भी भरी जाएगी और प्रत्येक जिले के योजना से संबंधित जो भी अधिकारी होंगे वह इस Monitoring System से जुड़े रहेंगे जिस किसी भी जिले में फर्जी हजरियों व फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से लगाम लगाने का कार्य किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े: Nrega App
Key Highlights of NREGA Mobile Monitoring System
लेख | NREGA Mobile Monitoring System |
योजना | NREGA योजना |
ऐप | NMMS |
लाभार्थी | श्रमिक और कामगार |
उद्देश्य | नरेगा के अंतर्गत फर्जीवाड़े को रोकना |
साइज | 8.7MB |
App Download Link | Download Here |
NREGA Mobile Monitoring System का उद्देश्य क्या है?
नरेगा योजना के माध्यम से अब जितने भी श्रमिक एवं कामगार हैं उनकी उपस्थिति मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से दर्ज करने का कार्य किया जाएगा और खास करके ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु सरकार कि यह प्राथमिकता में गिना जा रहा है जिसके माध्यम से अब श्रमिकों को उनकी मजदूरी समय पर प्राप्त हो सकेगी और इस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत होने वाली धांधली एवं फर्जीवाड़े को भी रोका जा सकेगा जिससे क्षेत्र में नरेगा योजना का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा और इस पर उच्च अधिकारियों की पैनी नजर भी रखी जाएगी।
नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग किस प्रकार होगा
भारत सरकार के द्वारा मुंडे का अधिनियम के अंतर्गत 1 जनवरी 2023 को संशोधित करते हुए NREGA Mobile Monitoring System लागू करने का निर्देश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत अब मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से ही श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी और उसके साथ ही साथ कार्य स्थल पर श्रमिकों की फोटोग्राफी और उनकी हाजिरी भी लगाई जाएगी और यदि Attendance में किसी प्रकार की कोई त्रुटि आई है तो उसे MIS में Edit भी किया जा सकेगा इस प्रकार से श्रमिकों को उनका भुगतान भी समय पर प्राप्त हो सकेगा और उच्च अधिकारियों की देखरेख में यह सभी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संचालित भी किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े: nrega.nic.in
NMMS का लाभ क्या होगा?
- नरेगा योजना के अंतर्गत NREGA Mobile Monitoring System के माध्यम से कार्यस्थल पर ही श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी।
- आप श्रमिकों को समय पर उनका भुगतान भी प्राप्त हो सकेगा।
- मनरेगा योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की धांधली एवं फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा।
- नरेगा योजना के अंतर्गत फर्जी उपस्थितियों एवं हाजरी पर रोक लगा सकेगी।
- नरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत कर्मचारी मेट को रिकॉर्ड रखने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह आसानी से ऑनलाइन पद्धति का इस्तेमाल करके अपना कार्य पूरा कर सकेंगे।
- ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर विकास के लिए या योजना काफी सफल होगी।
कैसे संचालित होगा नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम?
NREGA Mobile Monitoring System को संचालित करने के लिए मेट की नियुक्ति की जाएगी ऐसे में NREGA की वेबसाइट पर मेट का रजिस्ट्रेशन पूरा होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद मोबाइल पर उसे जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी और कर के लिए जारी होने वाली Master Roll पर ही अपलोड कर दी जाएगी जिस जिले के उच्च अधिकारियों के द्वारा कहीं पर भी बैठकर पूरी निगरानी के साथ देखा जा सकेगा इस प्रकार से नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर तरीके से संचालित करने में सहायता प्राप्त होगी।
नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जिले के उच्च अधिकारियों के द्वारा नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम की देखरेख की जाएगी जिससे इसका बेहतर संचालन हो सकेगा।
अब नरेगा के अंतर्गत मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के द्वारा उपस्थिति दर्ज होगी उसके साथ ही साथ कार्य स्थल पर श्रमिकों की फोटो भी खिंचवाई जाएगी इस प्रकार से धांधली को कम करने का कार्य किया जा सकेगा।
नरेगा योजना के अंतर्गत शुरू की गई मोबाइल माउंटिंग सिस्टम के द्वारा अब श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करके उनका भुगतान फौरन किया जा सकेगा।