नरेगा में हाजिरी कैसे चेक करें | Nrega Me Hajri Online Kaise Bhare | नरेगा की हाजिरी कितनी है | मनरेगा में हाजरी देखने का आसान तरीका हिंदी में
भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली नरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों एवं मजदूरों का प्रतिदिन के हिसाब से हाजिरी लगाई जाती है परंतु कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि कोई मजदूर के द्वारा 40 दिन कार्य किया जाता है परंतु Hajri Register में वह 35 दिन कार्य किया है ऐसी हाजिरी दर्ज हो जाती है जिस कारण से उसे 5 दिन कम मजदूरी प्राप्त होती है ऐसे में इस परिस्थिति से बचने के लिए निरंतर हाजरी चेक करना आवश्यक होता है इसलिए भारत सरकार की तरफ से अब मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के लोगों को ऑनलाइन माध्यम से सुविधा प्रदान करते हुए मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से Nrega Me Hajri चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की जिसके माध्यम से घर बैठे ही आसानी से अपनी हाजिरी को चेक किया जा सकता है |
Nrega Me Hajri Online Kaise Dekhe
बहुत बार ये देखने को मिला है कि जब भी कोई मजदूर नरेगा के अंतर्गत कार्य करता है तो उसकी हाजिरी रजिस्टर में Note कराई जाती है और अंत में जब हाजिरी का Calculation किया जाता है तो ऐसे में चार-पांच दिन कम हाजिरी रजिस्टर में दर्ज रहती है जिस कारण से उस मजदूर का पैसा कट जाता है इन्हीं सब परिस्थिति को देखकर ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से हाजरी चेक करने की सुविधा उन मजदूरों को प्रदान की गई है जिससे वह घर बैठे ही आसानी से अपनी हाजिरी चेक कर सकते हैं और ऐसे में यदि कोई दिक्कत सामने आती है तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर अपनी हाजिरी को फिर से सुचारू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड पोर्टल
मुख्य विशेषताएं नरेगा हाजिरी 2025
लेख | नरेगा हाजिरी 2025 कैसे चेक करें |
योजना | NREGA योजना |
शुरुवात | फरवरी 2006 |
शुभारंभ | भारत सरकार द्वारा |
मंत्रालय | Ministry of Rural Development Government of India |
लाभार्थी | देश के सभी श्रमिक एवं मजदूर वर्गीय परिवार |
उद्देश्य | मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार प्रदान करना |
नरेगा में हाजिरी ऑनलाइन देखे आसान तरीका
यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत अपनी हाजिरी ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं कि आपने कितने दिनों अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार हेतु कार्य किया है तो ऐसे में आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर Visit कर के आसानी से अपनी हाजिरी को देख सकते हैं जिसके बारे में निम्नलिखित हम विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
Step First:Nrega की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना
यदि आप NREGA योजना के लाभार्थी हैं और आपको अपनी NREGA Hajri को Online माध्यम से जानना है या फिर देखना है तो उसके लिए आपको भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Step Second:Generate Reports पर क्लिक करना
जैसे ही आप उस वेबसाइट पर Visit करेंगे आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Report–Job Card का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
Step Third:अपने State का चयन करना
अगले पेज पर आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची दर्शाई जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा ऐसे में यदि आपने Bihar राज्य का चयन किया है तो इस State Name में आप बिहार के नाम पर Click कर दें।
Step Forth:जिले,ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना
अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होकर आएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year को Select करना होगा उसके बाद बारी-बारी से अपने District,Block & Panchayat का चयन करके Proceed के Button पर Click कर देना होगा।
Step Fifth:Job Card/Employment Register पर Click करना
अब आपके सामने Job Card से संबंधित Report को देखने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको Job Card/Employment Register के Option पर Click कर देना
Step Sixth:Job Card संख्या पर Click करना
अब आपके सामने सभी नरेगा मजदूरों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें से आपके अपने नाम को ढूंढना होगा और उसके बाद नाम के सामने जॉब कार्ड संख्या के Option पर Click कर देना होगा।
Step Seventh: NREGA Hajri चेक करना
जिसके बाद आपके सामने मजदूर का सारा विवरण खुलकर आ जाएगा जिसमें उसके कार्य हाजरी आदि से संबंधित जानकारियां भी प्रदर्शित हो जाएंगी।
नरेगा हाजिरी 2025 से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर(FAQs)
उत्तर: नरेगा योजना के अंतर्गत हाजरी चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट narega.nic.in पर विजिट करना होता है जिसके बाद वहां पर जनरेट रिपोर्ट के ऑप्शन में जाकर बताई गई उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा आसानी से अपनी हाजिरी को चेक किया जा सकता है।
उत्तर: भारत सरकार के द्वारा नरेगा अधिनियम 2005 के तहत मनरेगा योजना की शुरुआत फरवरी 2006 में की गई थी।
उत्तर: केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा योजना का कार्य भार व्यवस्थित करने का कार्य किया जाता है जोकि संपूर्ण देश में इसकी व्यवस्था का जिम्मा उठाती है।
उत्तर: नरेगा योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले श्रमिक एवं मजदूरों को उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत कार्यालय की होती है।