नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड 2025 कैसे चेक करे और Nrega Job Card List Jharkhand चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हेतु चरण व लॉगिन प्रक्रिया जाने
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड:- केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर झारखंड राज्य सरकार के द्वारा नरेगा योजना का संचालन सभी जिलों में व्यवस्थित रूप से किया जाता है और उसके माध्यम से सभी मजदूरों एवं श्रमिकों को Nrega Job Card प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सके और जो कामगार Nrega Job Card List Jharkhand 2025 के अंतर्गत अपना नाम देखना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड 2025 को देखने की सुविधा भी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रदान की गई है जिसे वह आसानी से देख सकते है।
Nrega Job Card List Jharkhand 2025
केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके झारखंड के सभी जिलों में नरेगा योजना को संचालित करने का कार्य किया जाता है जिससे सभी श्रमिक एवं बेरोजगार वर्ग के लोगों को ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराया जा सके और ऐसे में जिन लोगों ने भी अपना नाम Nrega योजना के अंतर्गत पंजीकृत कराया है उन्हे नरेगा की तरफ से Job Card प्रदान किया जाता है और यदि वह अपना नाम Nrega Job Card List Jharkhand 2025 में देखना चाहते है तो घर बैठे ही आसानी से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड 2024 को देख सकते है।
यह भी पढ़े:- जॉब कार्ड लिस्ट
Key Highlights of Nrega Job Card List Jharkhand 2025
लेख | Nrega Job Card List Jharkhand 2025 |
योजना | NREGA योजना |
राज्य | झारखंड |
शुभारंभ | वर्ष 2006 में |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार |
लाभार्थी | राज्य के समस्त पंजीकृत मजदूर, श्रमिक और कामगार वर्ग के लोग है |
उद्देश्य | NREGA Job Card लिस्ट श्रमिकों को प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Nrega Job Card List Jharkhand 2025 देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया
जिस भी कामगार, श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों ने अपना पंजीकरण नरेगा योजना के अंतर्गत कराया है उन सभी लोगों को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Nrega Job Card List Jharkhand 2025 की सुविधा प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत वह सूची में अपना नाम देख सकते है उसके लिए निम्नलिखित बताए जा रहे तरीके को Step By Step Follow करना होगा।
Nrega Job Card List Jharkhand 2025 को Online देखने की प्रक्रिया
FIRST STEP:Nrega की Official Website पर Visit करना
झारखंड की Nrega Job Card List ऑनलाइन माध्यम से देखने के लिए सबसे पहले नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
SECOND STEP:Generate Reports-Job Card के विकल्प पर क्लिक करना
उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Reports-Job Card का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
THIRD STEP: अपने राज्य(Jharkhand)का चयन करना
अगले पेज पर आपको देश के सभी राज्यों की सूची को प्रदर्शित किया जाएगा जिसमे आपको अपने राज्य Jharkhand का चयन कर लेना होगा।
FOURTH STEP:Financial Year,District, Block,Panchayat के विकल्प का चयन करना
उसके बाद आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year का Selection करना होगा और फिर आपको अपने जिले का चयन कर लेना होगा जैसे मान लें अपने Aurangabad का चयन कर लिया और फिर एक एक कर के Block और Panchayat को चुन लेना होगा।
FIFTH STEP:Job Card/Employment Register के विकल्प का चयन करना
अब आपके सामने Job Card Register का Option दिखाई देगा जिसमें से आपको Job card/Employment Register के Option पर Click कर देना होगा।
SIXTH STEP: Nrega Job Card List Jharkhand 2025 को देखना
अब आपके सामने Jharkhand के चुने गए जिले Aurangabad के ग्राम पंचायत की Nrega Job Card List खुल कर आएगी।जिसके अंतर्गत आप आसानी से अपना और ग्राम के सभी लोगों का नाम मनरेगा की सूची में देख सकेंगे।
यह भी पढ़े:- NREGA Wage Rate List
Nrega Job Card List Jharkhand 2025 से संबंधित कुछ सवाल जवाब(FAQs)
झारखंड में वर्तमान समय में कुल 22 तहसील मुख्यालय है जोकि सभी ग्राम पंचायतों को संचालित हेतु उत्तरदायी है।
झारखंड में यदि जनसंख्या की बात करें तो यह लगभग 32,988,134 है।
Jharkhand में 4402 ग्राम पंचायत के माध्यम से ही कार्यपालिकाओं का संचालन किया जाता है।