मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात ऑनलाइन देखे | nrega.nic.in 2025 Portal Nrega Job Card List Gujarat | District Wise Gujarat Nrega Job Card List Download
यदि भारत में देखा जाए तो आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे जितने भी श्रमिक वर्ग के लोग हैं उनको लाभ पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना(NREGA) का संचालन किया है जिसके माध्यम से उन सभी मजदूर वर्ग के नागरिकों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत न्यूनतम 1 वर्ष में 100 दिन का कार्य का रोजगार प्रदान किया जाता है ऐसे में उन सभी लोगों को अपनी जीविका को सुधारने का मौका भी मिलता है और वह आर्थिक तंगी से भी बच जाते हैं इसलिए गुजरात सरकार ने नरेगा योजना का विस्तार करते हुए राज्य के जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे श्रमिक एवं मजदूर हैं
उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना के माध्यम से जोड़कर उनका नाम Nrega Job Card List Gujarat में जोड़ती है और उन्हें Job Card मुहैया कराकर उन्हें उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्रदान करती है।
Nrega Job Card List Gujarat 2025
भारत सरकार के माध्यम से NREGA योजना को संपूर्ण देश में व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाता है ऐसे में गुजरात सरकार इस योजना का विस्तार करके प्रदेश के जितने भी श्रमिक एवं रोजगार वर्ग के लोग हैं उन्हें न्यूनतम 1 वर्ष में 100 दिन का कार्य प्रदान करती है जो कि उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्यवस्थित तौर पर किया जाता है ऐसे में राज्य के उन मजदूरों को आर्थिक तंगी से बाहर निकाला जाता है जो अपनी जीविका चलाने के लिए पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं इसलिए उन सभी लोगों को Nrega Job Card List Gujarat में नाम दर्ज करा कर Job Card प्रदान किया जाता है।
यह भी पढ़े: नरेगा लिस्ट 2025
मुख्य विशेषताएं मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
लेख | मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात ऑनलाइन देखें |
योजना | महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना(NREGA) |
शुभारंभ | केंद्र सरकार द्वारा |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
लाभार्थी | गुजरात राज्य के सभी श्रमिक और मजदूर वर्गीय लोग |
उद्देश्य | राज्य के मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत में कार्य प्रदान करना जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति सही हो सके |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात 2025 ऑनलाइन देखना
गुजरात राज्य के जितने भी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं उन सभी लोगों का नाम उनके ग्राम पंचायत में नरेगा योजना के तहत Nrega Job Card List Gujarat में जुड़वाया जाता है ऐसे में यदि आप भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से उसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें
प्रथम चरण: Official Website पर जाये
यदि आप अपने गुजरात राज्य की Nrega Job Card List ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नरेगा की जो आधिकारिक वेबसाइट है उस पर Visit करना होगा जो कि हम उपरोक्त उसका Link भी दर्शाए हैं जिस पर Click करके आप Direct Visit कर सकते हैं।
द्वितीय चरण: Job Card पर क्लिक करे
अब आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको नीचे की तरह Report Section में जाना होगा और वहां पर Gram Panchayat Job Card का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
तीसरा चरण: State का चयन करे
वहां पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा जैसे कि आपको गुजरात की Nrega Job Card List को देखना है तो State Name में आपको गुजरात को चुन लेना होगा।
चौथा चरण: District, Block और Gram Panchayat का चयन
अब उसके बाद आपको अपने Financial Year को Select करना होगा मतलब कि जिस भी साल की आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखना है उस Section को चुनने के बाद अपने District, Block और Gram Panchayat का चयन कर देना होगा और अंत में Proceed के Option पर Click कर देना होगा।
पांचवा चरण: Job card/Employment Register पर क्लिक करे
अब आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड रिपोर्ट चेक करने से संबंधित कई प्रकार के Option दर्शाए जाएंगे जिसमें आपको Job card/Employment Register के Option पर Click कर देना होगा
छठवां चरण:Nrega Job Card List Gujarat ओपन
उसके बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत की Nrega Job Card List Gujarat ओपन होकर आ जाएगी जिसमें आप आसानी से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम मनरेगा सूची में देख सकेंगे।
सातवा चरण : Job Card Details देखे
इसके बाद आपको अपने नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा इस पेज पर आपको अपने जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
संपर्क विवरण
The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 (Mgnrega)
- Ministry of Rural Development – Govt. of India Krishi Bhavan,
- Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001 INDIA
गुजरात के सभी जिलों की लिस्ट जहां पर जॉब कार्ड सूची को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है
- Ahmedabad
- Kheda
- Amreli
- Mahisagar
- Anand
- Mehsana
- Aravalli
- Morbi
- Banaskantha
- Narmada
- Bharuch
- Navsari
- Bhavnagar
- Panchmahal
- Botad
- Patan
- Chhota Udaipur
- Porbandar
- Dahod
- Rajkot
- Dang
- Sabarkantha
- Devbhoomi Dwarka
- Surat
- Gandhinagar
- Surendranagar
- Gir Somnath
- Tapi
- Jamnagar
- Vadodara
- Junagadh
- Valsad
- Kutch
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर(FAQs)
उत्तर: देश के जितने भी राज्य हैं उन सभी राज्यों के सभी श्रमिक कामगार एवं मजदूर वर्गीय लोगों को नरेगा योजना के तहत जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान करने का कार्य किया जाता है।
उत्तर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत नरेगा योजना की शुरुआत की गई थी जोकि देश के सभी ग्राम पंचायतों में श्रमिक एवं कामगारों को रोजगार प्रदान करने का कार्य किया जाता है।
उत्तर: नरेगा योजना एक केंद्रीय योजना है और इसका संचालन देश की केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा किया जाता है।
उत्तर: गुजरात राज्य की नरेगा योजना जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिपोर्ट सेक्शन में विजिट करना होता है जिसके बाद आसानी से वहां पर लिस्ट को देखा जा सकता है।