नरेगा हेल्पलाइन नंबर- राज्यवार MGNREGA Officers और MoRD Officials टोल फ्री नंबर

नरेगा हेल्पलाइन नंबर देखे | MGNREGA Officers और MoRD Officials टोल फ्री नंबर | नरेगा की शिकायत कैसे की जाती है

NREGA Yojana हमारे देश के ग्रामीण आबादी के अंतर्गत रहने वाले श्रमिक एवं मजदूर वर्गीय लोगों के लिए सरकार के द्वारा प्रदान की गई एक महत्वपूर्ण सौगात है जिसके माध्यम से हमारे देश में उन सभी कामगारों को 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिन का रोजगार गारंटी प्रदान करने का कार्य किया जाता है और यह विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जिसके माध्यम से नागरिकों को रोजगार गारंटी दी जाती है तो आज हम नरेगा योजना के अंतर्गत होने वाली परेशानियों एवं दिक्कत को दूर करने एवं समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार के द्वारा जारी की गई राज्यवार NREGA Helpline Number से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे और उन अधिकारियों की सूची भी प्रदर्शित करेंगे अपने-अपने राज्यों में मनरेगा योजनाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित कर रहे हैं।

NREGA Helpline Number
नरेगा हेल्पलाइन नंबर

NREGA Helpline Number

देश की केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नागरिकों को NREGA योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए नरेगा Helpline Number की सेवा का संचालन किया जाता है जिसमें देश के सभी राज्य के नरेगा हेल्पलाइन नंबर की सूची जारी की गई है जिसके माध्यम से अब घर बैठे ही श्रमिक एवं कामगार मनरेगा योजना से जुड़ी जानकारियों को आसानी से अपने Mobile Phone से प्राप्त कर सकेंगे इस Helpline Number की सहायता से मनरेगा के अंतर्गत जितने भी प्रकार की समस्याएं हैं उनका समाधान तुरंत किया जाएगा।

यह भी पढ़े: नरेगा हाजिरी कैसे चेक करें 

Key Highlights of NREGA Helpline Number

लेख नरेगा हेल्पलाइन नंबर- राज्यवार
योजनाNREGA योजना
शुरुवातफरवरी 2006
शुम्भारंभकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी श्रमिक एवं कामगार
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगों को नरेगा से संबंधित जानकारी प्रदान करना
सूचीराज्यवार सूची

मनरेगा हेल्पलाइन नंबर को जारी करने का उदेश्य क्या है?

वर्तमान समय में हमारे देश में बहुत से ऐसे श्रमिक एवं कामगार है जो MGNREGA योजना से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के इच्छुक तो होते हैं परंतु उन्हें वह ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं कर पाते हैं ऐसे में भारत सरकार ने NREGA टोल फ्री नंबर को Launch करके उन लोगों के लिए एक नई सेवा की शुरुआत कर दिया जिस पर संपर्क करके नरेगा से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान भी करा सकते हैं और आज इस लेख में हम आपको मनरेगा योजना की State Wise Helpline Number की List भी प्रदर्शित करेंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने सभी NREGA से संबंधित कार्यों को करा सकेंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लॉगिन

राज्यवार MGNREGA Officers और MoRD Officials टोल फ्री नंबर

अब हम आपको सभी राज्यों की मनरेगा टोल फ्री नंबर की सूची को विस्तार से प्रदर्शित करेंगे और उसके साथी साथ उन राज्यों में व्यवस्थित तौर पर नरेगा योजना को संचालित करने वाले अधिकारियों के नाम को भी प्रदर्शित करेंगे जिनके द्वारा आप अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

NREGA Officer’s Name & Toll Free Number State Wise List

State/UT NameNREGA Officer’s NameToll Free Number/Phone Number
Andaman NicobarRajender Pal9434270703
Andhra PradeshK Vidya sagar9652220228
AssamChandan Bezbaruah9365084182
Arunachal PradeshSanjeeb Das9436058433
BiharAditya Kr. Das9431818391
ChhattisgarhMazhar Khan9826180093
GoaMr. Gurudatta Mr. Gautam9764599548 9850783469
GujratYogiraj Shete G. V. Shotriye8128677051 8128676333
HaryanaSundeep Wahi9876843638
Himachal PradeshSandeep Kumar9418175934
Jammu KashmirR.K. Badyal Mohd Amin Shah9419157934 9697004541
JharkhandPankaj Kumar Rana8986835553
KarnatakaPriyanka Mary Francis IAS Smt. Ashwini C K9480866666 9480850060
Madhya PradeshOvais Ahmed9425005575
MaharashtraSunil Surya Rao S.R. Malpani9987017231 9604444777
ManipurL.Ramesh Singh R.D.Ginjoy     9436027946 8974091310
MeghalayaGeorge B.Hyngdsh9612170942
MizoramHelen Zochhingpuii Zote8794039944
NagalandG.Thong9436000417
OrissaDr. Gitanjali Mishra9777956263
PunjabVikas Cattal9814464009
RajasthanArvind Saxena Sandeep Sharma0141-5116614 9529223304
SikkimTulsi Nepal9434445295
Tamil NaduG.Muthu Meenal044-24321486
TelanganaVenkateswarlu IFS           040-27650041
TripuraA. Datta AK DC9436168464 9436131067
Uttar PradeshAmit Srivastava9454465001
UttarakhandA.K. Rajput9412939946
West BengalRajarshi Roy8697748391

Leave a Comment