Mizoram Job Card List | मिजोरम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 ऑनलाइन देखे

Mizoram Job Card List Online Check | मिजोरम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे निकाले | Mizoram Job Card List Download | मिजोरम नरेगा जॉब कार्ड जिलेवार सूची

हमारे देश में गरीब एवं श्रमिक परिवार के लोगों को भारत सरकार के द्वारा नरेगा योजना के तहत उनकी जीविका चलाने के लिए Job Card  प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से उन्हें उनके ही ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों का न्यूनतम कार्य प्रदान किया जाता है ऐसे में वह आसानी से न्यूनतम मजदूरी दर पर कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं हालांकि बहुत से लोग पलायन जैसे समस्याओं से भी गुजर चुके हैं जोकि बेरोजगारी इसका मुख्य उदाहरण है ऐसे में जितने लोग भी मिजोरम राज्य के हैं और उन्हें राज्य सरकार के द्वारा Mizoram Job Card प्रदान किया गया है तो आज इस लेख के माध्यम से वह आसानी से Mizoram Job Card List को ऑनलाइन देख सकेंगे जिसके बारे में हम विस्तार से आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

मिजोरम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखे
जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखे

Mizoram NREGA Job Card List

यदि आपको अपने मिजोरम राज्य को NREGA Job Card List  की ऑनलाइन माध्यम से देखनी है तो उसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की Official Website पर जाकर आसानी से Job Card को Select करके और उसमें अपने राज्य का चयन करके देख सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको विस्तार से सभी जानकारियां भी प्रदान कर दी जाएंगी और आपके Job Card Registration Number भी आपको प्रदर्शित कर दिया जाएगा और उसके साथ ही साथ नरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी मजदूरों के विवरण भी आपको प्रदान कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 

Key Highlights of NREGA Job Card List Mizoram

लेख नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मिज़ोरम 2025
योजनामहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना
संचालनमिज़ोरम राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी श्रमिक एवम कामगार वर्ग के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्यमजदूर वर्गीय लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना जिससे उनकी जीविका चल सके।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े 

मिजोरम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप मिजोरम राज्य के निवासी हैं और आप अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसके लिए हम निम्नलिखित उस प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से NREGA Job Card List सूची को देख सकेंगे।

प्रथम चरण:आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में किसी भी Internet Browser को Open कर लेना होगा जहा पर आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि आप उपरोक्त दी गई लिंक के माध्यम से भी Direct Visit कर सकते हैं

Mizoram Job Card List
Mizoram Job Card List

दूसरा चरण:Generated Report के विकल्प पर Click करना

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आपको Generated Report का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।

Job Card Search
Job card Search

तीसरा चरण:राज्य का चयन करना

अब अगले Page में आपको भारत के State Name की सूची दिखाई जाएगी जिसमें आपको अपने राज्य Mizoram का चयन करना होगा

Select State
Select State

चौथा चरण:Financial Year, District, Block Panchayat का चयन

आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जिसमे आपको बारी बारी से Financial Year, District,Block,Panchayat का चयन कर लेना होगा और अंत में Proceed के Option पर Click कर लेना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

पांचवा चरण:Job Card/Employment Register के Option पर क्लिक करना

अब आपके सामने Nrega Job Card List से संबंधित कुछ विकल्प खुल कर आएंगे जिसमें आपको  R1 के चौथे नंबर पर Job Card/Employment Register का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

छठवां चरण:Nrega Job Card List को देखें

उसके बाद आपके अपने ग्राम पंचायत के Nrega Job Card List Open होकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से Check कर सकते हैं और उसके साथ ही साथ और किन-किन लोगों को Job Card मुहैया कराया जा चुका है वह भी इस List में प्रदर्शित हो जाएगा।

Search Job Card List
Search Job Card List
मिज़ोरम राज्य के जिलों की Job Card Online List
  • Aizawl
  • Champhai
  • Hnahthial
  • Khawzawl
  • Kolasib
  • Lawngtlai
  • Lunglei
  • Mamit
  • Saiha
  • Saitual
  • Serchhip
Mizoram Job Card List से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
नरेगा योजना कितने प्रदेशों में संचालित है?

भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली मनरेगा योजना को संपूर्ण भारत में लागू किया गया है।

Mizoram राज्य में नरेगा योजना के द्वारा किन लोगों को Job Card प्रदान किया जाता है?

राज्य के सभी गरीब एवम निर्धन परिवार के लोग जो बेरोजगार है उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Comment