नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2025| Madhya Pradesh NREGA Job Card List

Madhya Pradesh NREGA Job Card List Online Check | मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया | जॉब कार्ड की जिलेवार सूची देखे

नरेगा योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसके माध्यम से देश के नागरिकों को 100 दिन का गारंटी कृत रोजगार मुहैया कराया जाता है। यह रोजगार नागरिकों को में ग्राम पंचायत में ही मुहैया कराया जाता है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया था एवं यह देश के सभी राज्यों में संचालित की जाती है। मध्यप्रदेश में भी सरकार द्वारा यह योजना संचालित की जाती है। वह सभी नागरिक जिनका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश में उपस्थित होता है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से Madhya Pradesh NREGA Job Card List 2025 देखने की प्रक्रिया बताएंगे।

MP Job Card List
MP Job Card List

Madhya Pradesh NREGA Job Card List 2025

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम या मनरेगा योजना मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट के माध्यम से संचालित की जाती है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को रोजगार प्रदान किया जाता है। यह योजना देश की बेरोजगारी दर को कम करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। वह सभी नागरिक जिनका नाम मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उपस्थित होता है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सब राज्यों के लिए अलग-अलग बनाई जाती है। मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए अब मध्य प्रदेश के नागरिकों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकेंगे। इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

प्रमुख विशेषताऐं नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आंध्र प्रदेश

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
योजना का प्रकारमहात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
उद्देश्यजॉब कार्ड लिस्ट देखना
राज्य का नाममध्य प्रदेश
हेल्पलाइन नंबर MIS ऑफिसर्स0755-2551487

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

पहला चरण: nrega.nic.in वेब पोर्टल को खोलें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउज़र खोलना होगा। इसके पश्चात आपको nrega.nic.in टाइप करके सर्च करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।

Nrega Job Card List Madhya Pradesh
Nrega Job Card List MP

दूसरा चरण: रिपोर्ट के सेक्शन में जाएं

होम पेज पर आपको विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। आपको अब रिपोर्ट के सेक्शन में जाना होगा। अब आपको ग्राम पंचायत जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Check Job Card List
Click Job Card

तीसरा चरण: राज्य में मध्यप्रदेश का करें चयन

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुलेगी। आपको इसमें मध्य प्रदेश का चयन करना होगा।

NREGA Job Card
Search Nrega Card

चौथा चरण: अपने जिले का करें चयन

अब आपको वर्ष का चयन करना होगा। इसके बाद आपको जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। अब आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Job Card List Check
Job Card List Check

पांचवा चरण: जॉब कार्ड रजिस्टर के विकल्प का करें चयन

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर विभिन्न विकल्प खुलकर आएंगे। जिसमें से आपको जॉब कार्ड/एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Job Employment
Job Employment

छठा चरण: जॉब कार्ड लिस्ट में चेक करें अपना नाम

अब आपकी स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत की सूची खुलकर आ जाएगी। इस सूची में से आप अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य लाभार्थियों से संबंधित जानकारियों की भी प्राप्ति कर सकते हैं।

 Beneficary List
Job Card Beneficary List

सातवा चरण: सभी जॉब कार्ड देखे

इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी

Madhya Pradesh NREGA Job Card List
Job Card Details
झारखंड के जिले जिनकी जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है
AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन चेक करने की क्या प्रक्रिया होगी?

नागरिकों द्वारा मध्य प्रदेश जॉब कार्ड सूची nrega.nic.in पर चेक की जा सकती है। यह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर नागरिकों को अपने राज्य का चयन करना होगा। जिसके पश्चात वह अपने राज्य की जॉब कार्ड सूची देख सकेंगे।

जॉब कार्ड नंबर कैसे देखें?

यदि आपको अपना जॉब कार्ड नंबर नहीं पता है तो आप को सबसे पहला आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। इसके पश्चात आपको अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन करना होगा। यह चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जॉब कार्ड लिस्ट खुलेगी। जिसमें आप अपना जॉब कार्ड नंबर देख सकेंगे।

जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप जॉब कार्ड की प्राप्ति करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा। वहां पर आपको आवेदन पत्र एवं सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छाया प्रति जमा करनी होगी। आपके दस्तावेजों को वेरीफाई करने के पश्चात आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment