Kerala Job Card List Search | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट केरल ऑनलाइन चेक करे | Kerala Job Card List District Wise In Hindi
भारत में आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी श्रमिक वर्ग के लोग निवास करते हैं उनको रोजगार प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (NREGA) की शुरुवात की है।जिसके द्वारा उन सभी मजदूर वर्ग के लोगों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत न्यूनतम 100 दिन का कार्य का रोजगार एक वर्ष में प्रदान किया जाता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सही हो सके और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सके।देश के सभी राज्यों के द्वारा नरेगा योजना का संचालन किया जाता है।ऐसे में केरल राज्य सरकार के द्वारा राज्य में जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे श्रमिक एवं मजदूर हैं
उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना के माध्यम से जोड़ कर उनका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जोड़ती है और उन्हें Kerala Job Card प्रदान किया जाता है।जिसकी Kerala Job Card List ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकेगा।
Nrega Job Card List Kerala 2025
केंद्र सरकार के द्वारा NREGA योजना को संपूर्ण देश में व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाता है ऐसे में केरला सरकार इस योजना का विस्तार करके प्रदेश के जितने भी श्रमिक एवं रोजगार वर्ग के लोग हैं उन्हें उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्यवस्थित तौर पर कार्य प्रदान किया जाता है ऐसे में राज्य के उन श्रमिक वर्ग के लोगों को आर्थिक तंगी से बाहर निकाला जाता है जो अपनी जीविका चलाने के लिए पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं इसलिए उन सभी लोगों को नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट केरल में नाम दर्ज करा कर Job Card प्रदान किया जाता है।जिसके द्वारा उनको कार्य मुहैया कराया जाता है।
यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Key Highlights of Nrega Job Card List Kerala 2025
लेख | Kerala Job Card List 2025 |
योजना | महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना(NREGA) |
शुभारंभ | केंद्र सरकार द्वारा |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी श्रमिक और मजदूर वर्गीय लोग |
उद्देश्य | ऑनलाइन माध्यम से केरला राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रदान करना |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट केरल 2025 ऑनलाइन देखना
राज्य के जितने भी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं उन सभी लोगों का नाम उनके ग्राम पंचायत में नरेगा योजना के तहत Nrega Job Card List Kerala में जुड़वाया जाता है ऐसे में यदि आप भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट केरल को देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
First Step: Official Website पर Visit
आपको अपने केरल राज्य की Nrega Job Card List ऑनलाइन माध्यम से देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।
Second Step: Generate Reports-Job Card पर Click
जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Reports-Job Card के Option पर Click कर देना होगा।
Third Step: अपने State का चयन
अब अगले Page पर आपको भारत के सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमे आपको अपने राज्य का चयन करना होगा जिसके लिए आपको अपने State Name में Kerala को Choose कर लेना होगा।
Fourth Step: District, Block, Panchayat का Selection
अब उसके बाद आपको एक Login Page Open होकर आएगा जिसमे आपको सबसे पहले Financial Year का चयन करना होगा और उसके बाद बारी बारी से District,Block और Panchayat को Choose करना होगा।
Fifth Step: Job Card/Employment Register पर Click
अब आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट करने के लिए Job Card Register के कॉलम में Job card/Employment Register का Option दिखेगा जिस आपको Click कर देना होगा।
Sixth Step: Nrega Job Card Kerala List Show
उसके बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत की Nrega Job Card List Kerala ओपन होकर आ जाएगी जिसमें आप आसानी से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम मनरेगा सूची में देख सकेंगे।
केरल के सभी जिलों की लिस्ट जहां पर जॉब कार्ड सूची को ऑनलाइन प्रदान किया गया है।
- आलाप्पुड़ा
- एर्नाकुलम
- इडुक्की
- कन्नूर
- कासरगोड
- कोल्लम
- कोट्टयम
- कोड़िकोड(कैलीकट)
- तिरुवनन्तपुरम
- त्रिस्सूर
- पतनमतिट्टा
- पालक्काड़
- मलप्पुरम
- वायनाड
Nrega Job Card List Gujarat से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर(FAQs)
उत्तर:बागवानी,वृक्षारोपण,सिंचाई कार्य,ग्रामीण मार्ग मरम्मत,संपर्क मार्ग का निर्माण,पुलिया का कार्य,भवन निर्माण,सरकारी कार्य हेतु भवन निर्माण आदि।
उत्तर:किसी भी जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्राम रोजगार सेवक के द्वारा नरेगा योजना को संचालित किया जाता है।
उत्तर: 20 जनवरी 1980
उत्तर:श्री गिरिराज सिंह जी