Karnataka Job Card List 2025 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कर्नाटक, Online Check

Karnataka Job Card List Online Check |नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कर्नाटक में नाम सर्च करे | Download Karnataka Job Card List PDF

केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से मनरेगा योजना की शुरुआत की गई थी ऐसे में कर्नाटक राज्य के जितने भी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का कार्य किया जाता है ऐसे में उन्हें उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार प्रदान करके उनकी एक Job Card List बनाई जाती है जिसके माध्यम से उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाता है। यदि कोई मजदूर Karnataka Job Card List 2025 को ऑनलाइन माध्यम से देखना या चेक करना चाहता है तो आज इस लेख में हम आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कर्नाटक को विस्तार से प्रदर्शित करेंगे।

Online Search  Karnataka Job Card List

NREGA Job Card List Karnataka 2025

देश के जितने भी गरीब,मजदूर एवं श्रमिक परिवार के लोग है उन्हें भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) के माध्यम से उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाता है जोकि 100 दिन का न्यूनतम रोजगार देने का कार्य ग्राम सेवक का होता है।अपने ग्राम पंचायत में नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा आवेदन पत्र को लेकर उसे भरकर जमा किया करना होता है और उसके बाद ही Job Card मजदूर एवं श्रमिक परिवार के लोगों को प्रदान किया जाता है यदि आप NREGA Job Card List Karnataka को ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं कि आपका नाम उसमें है या नहीं तो आज इस लेख में हम आपको विस्तार से उससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े: जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कर्नाटक 2025 ऑनलाइन चेक

यदि आप इस लेख के माध्यम से घर बैठे ही कर्नाटक राज्य के NREGA Job Card List को Online देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है जिसकी सहायता से आसानी से अपना और अपने आसपास परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का नाम भी इस जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकेंगे।

पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

यदि आप कर्नाटक राज्य की NREGA Job Card List को देखना चाहते है तो सबसे पहले महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Karnataka Job Card List
Karnataka Job Card List

दूसरा चरण: Generate Reports-Job Card के विकल्प पर Click करना

जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको कई प्रकार के Option दिखाई देंगे जिसमें आपको Generate Reports-Job Card के Option पर Click कर देना होगा

Search Job Card
Search Job Card

तीसरा चरण: State का चयन करना

अब उसके बाद आपके सामने भारत के सभी State Name की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य Karnataka को Select कर लेना होगा।

Check List
Check List

चौथा चरण: Financial Year District Block Panchayat का चयन

अब उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के चरण बारी-बारी से आएंगे जिसमें से आपको सबसे पहले Financial Year,District,Block और Gram Panchayat को चुन लेना होगा और अंत में आपको सभी जानकारियों को चुनने के बाद Proceed के विकल्प पर Click कर देना होगा।

Mnrega List
Mnrega List

पांचवा चरण: Job Card/Employment Register पर Click करना

अब उसके बाद आपके सामने Job Card Register के लिस्ट मे Job Card/Employment Register का Option दिखेगा जिस आपको Click कर देना होगा।

Job Card Register
Job Card Register

छठवां चरण: NREGA Job Card List प्रदर्शित हो जाएगी।

जिसके बाद आप के ग्राम पंचायत में NREGA Job Card List Karnataka Open होकर आ जाएगी जिसमें आप अपने नाम को आसानी से ढूंढ सकते हैं और परिवार के सदस्यों का भी नाम देख सकते हैं।

Karnataka Job Card List
Job Card List Details
KARNATAKA Job Card List के अंतर्गत आने वाले जिले
बैंगलोर ग्रामीणबैंगलोर शहरी
बेलगामबागलकोट
बेल्लारीयादगार
बीदरविजयनगर
विजयपुरउत्तर कन्नड़
चामराजनगरउडुपी
चिकबल्लापुरतुमकुर
चित्रदुर्गशिमोगा
दक्षिण कन्नड़रामनगर
दावणगेरेरायचूर
धारवाड़मैसूर
गदगमांडया
गुलबर्गाकोप्पल
हासनकोलार
हावेरीकोडागू
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कर्नाटक 2024 से संबंधित प्रश्नोत्तर(FAQs)
कर्नाटक नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राज्य के कितने राज्यों में मुहैया कराया गया है।

उत्तर: बिहार के 31 राज्यों में NREGA Job Card List की सूची जारी की गई है।

नरेगा योजना के अंतर्गत किन लोगो को लाभ प्रदान किया जाता है?

उत्तर:नरेगा योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति लाभ लेना चाहता है तो वह श्रमिक एवं मजदूर वर्ग का होना चाहिए और उसके पास राशन कार्ड अनिवार्य तौर पर होना आवश्यक है।

NREGA योजना का संचालन किस के द्वारा होता है?

उत्तर: भारत में नरेगा योजना का संचालन भारत सरकार के अधीन The Ministry of Rural Development of India के द्वारा किया जाता है।

नरेगा योजना के अंतर्गत कितने दिनों का कार्य मुहैया कराया जाता है?

उत्तर: भारत के सभी राज्यों में जितने भी ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं उन्हें नरेगा योजना के तहत न्यूनतम 100 दिनों का कार्य प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment