Job Card Assam List 2025, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम Online Check

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम ऑनलाइन चेक | Name Search In Job Card Assam List | असम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड करे

भारत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत न्यूनतम 100 दिन का कार्य का रोजगार एक वर्ष में प्रदान किया जाता है जोकि एक प्रकार की रोजगार गारंटी योजना है।देश के जितने भी राज्य है उनके द्वारा NREGA योजना का संचालन किया जाता है।ऐसे में असम राज्य सरकार के द्वारा राज्य में जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों है वहां पर रह रहे श्रमिक एवं कामगार परिवार के सदस्यों का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जोड़ा जाता है और उन्हें Assam Job Card प्रदान किया जाता है।जिसकी Job Card Assam List को ऑनलाइन माध्यम से राज्य के सभी नागरिक को उपलब्ध कराई जाती है।

Job Card Assam List 2025

भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा NREGA योजना को संपूर्ण देश में व्यवस्थित रूप से संचालित करने का कार्य किया जाता है।इसी क्रम में असम राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी श्रमिक एवं रोजगार वर्ग के लोगों को उनके ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्यवस्थित तौर पर कार्य उपलब्ध कराया जाता है।ऐसे स्तिथि में राज्य के सभी श्रमिक वर्ग के लोगों को एक बेहतर भविष्य प्रदान किया जाता है क्योंकि बहुत से मजदूर अपनी जीविका चलाने हेतु पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं इसलिए उन सभी लोगों को नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम में नाम दर्ज करा कर Job Card प्रदान किया जाता है।जिससे उनलोगो को कार्य प्रदान किया जा सके।

Job Card Assam List

यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम मुख्य विशेषताएं

लेखJob Card Assam List 2025
योजनाNREGA योजना
शुभारंभभारत सरकार द्वारा वर्ष 2006 में
मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीअसम राज्य के सभी श्रमिक और कामगार वर्गीय लोग
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से असम राज्य की NREGA Job Card लिस्ट प्रदान करना

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम 2025 ऑनलाइन

असम के सभी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग को उनके ग्राम पंचायत में नरेगा योजना के तहत Nrega Job Card List Assam में जोड़ने का कार्य किया जाता है और यदि आप भी Job Card Assam List को देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको ऑनलाइन माध्यम से सूची देखने की विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

पहला चरण: आधिकारिक वेबसाइट पर जाना

यदि आपको अपने असम राज्य की Nrega Job Card List ऑनलाइन माध्यम से देखना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Nrega Job Card Official Website
Nrega Job Card Official Website

दूसरा चरण: Generate Reports-Job Card पर Click करना

अब उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको Generate Reports-Job Card का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।

Job Card Search
Job card Search

तीसरा चरण: State का चयन करना

Next Page पर आपको देश के सभी State की List प्रदर्शित की जाएगी अब उसमे आपको अपने राज्य Assam का चयन करना होगा।

Select State
Select State

चौथा चरण: District, Block, Panchayat का चयन

अब अगले Page पर आपको एक Login Page Open होकर आएगा जहां पर आपको सबसे पहले Financial Year का Selection करना होगा और फिर  District,Block और Panchayat को Select कर लेना होगा।

Check List
Check List

पांचवा चरण: Job Card/Employment Register पर Click

उसके बाद आपके सामने Job Card Register के कॉलम में Job card/Employment Register का विकल्प दिखाई देगा दिखेगा।जिस पर आपको Tap करना होगा।

Job Card/Employment Register
Job Card/Employment Register

छठवां चरण: Nrega Job Card Assam List Open

अब आपके सामने आपकी जिले के ग्राम पंचायत की Nrega Job Card List ओपन होकर आएगी। जिसे आप आसानी से अपना और ग्राम के सभी लोगों की मनरेगा सूची में देख सकेंगे।

Job Card Assam List Check
Job Card Assam List Check
Assam Nrega Job Card List से जुड़े जिले
  • तिनसुकिया
  • डिब्रूगढ़
  • धेमाजी
  • चराईदेव
  • शिवसागर
  • लखीमपुर
  • माजुली
  • जोरहाट
  • विश्वनाथ
  • गोलाघाट
  • कार्बी आंगलोंग
  • शोणितपुर
  • नगाँव
  • होजाई
  • पश्चिम कार्बी आंगलोंग
  • डिमा हासाओ
  • काछाड़
  • हाईलाकांदी
  • करीमगंज
  • मरिगाँव
  • उदलगुड़ी
  • दरंग
  • कामरूप महानगर
  • बक़सा
  • नलबाड़ी
  • कामरूप
  • बरपेटा
  • चिरांग
  • बंगाईगाँव
  • गोवालपारा
  • कोकराझार
  • धुबरी
  • दक्षिण सालमारा मनकाचर
  • बाजली
  • तामूलपुर
Nrega Job Card List Assam से संबंधित कुछ सवाल जवाब(FAQs)
मनरेगा योजना के अंतर्गत असम राज्य की मजदूरी रेट कितनी है?

उत्तर:असम राज्य की नरेगा मजदुरी रेट 224 रुपए है

असम राज्य में नरेगा योजना को संचालित किस ले द्वारा किया जाता है?

उत्तर:नरेगा केंद्रीय योजना है और यह ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित होती है।

नरेगा योजना के अंतर्गत एक परिवार के कितने सदस्य लाभ ले सकते है?

उत्तर: नरेगा योजना में एक ही परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों का जॉब कार्ड बनाया जाता है।

असम नरेगा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: 1800-110-707/022-22025349

Leave a Comment