Aadhar Card Se Nrega Ka Paisa Kaise Dekhe | आधार नंबर से पैसे कैसे निकाले | आधार कार्ड से नरेगा का पैसा देखने का आसान तरीका हिंदी में
भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा नरेगा योजना के तहत राज्य के जितने भी मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के लोग हैं उन्हें प्रत्येक वर्ष 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से उन्हें उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है और उसका दैनिक भत्ता उनके Nrega Job Card Account में भेजा जाता है जिसे नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं तो आज हम आपको Aadhar Card Se Nrega Ka Paisa Kaise Dekhe उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें यदि आपको भी आवश्यकता पड़ती है के माध्यम से Step by Step आसानी से प्रक्रिया को समझ सकेंगे।
Aadhaar Card से Job Card Account को चेक करना
नरेगा योजना के अंतर्गत जितने भी श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोग हैं जो इस योजना के तहत कार्य करते हैं उन्हें दैनिक भत्ते के तौर पर जो राशि मिलती है वह उनके Bank Account में सीधे Transfer कर दी जाती है ऐसे में अपने Job Card Account को Check करने के लिए NREGA की Official Website के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है और अभी आधार कार्ड से जॉब कार्ड अकाउंट को चेक करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसे में नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट के ही द्वारा जॉब कार्ड अकाउंट को चेक करने की सुविधा नागरिकों को सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े: NREGA MIS Report
आधार कार्ड से नरेगा का पैसा कैसे देखे
लेख | आधार कार्ड से नरेगा का पैसा कैसे देखे |
योजना | NREGA योजना |
योजना की शुरुवात | फरवरी 2006 |
शुभारंभ | भारत की केंद्र सरकार |
मंत्रालय | केंद्र सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के सभी श्रमिक एवम कामगार |
उद्देश्य | देश में श्रमिको को रोजगार गारंटी प्रदान करना |
योजना हेतु पात्रता | देश के वो नागरिक जो श्रमिक और मजदूर वर्ग के है जिनके पास रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं है |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Aadhar Card Se Nrega Ka Paisa Kaise Dekhe
यदि आप नरेगा योजना के अंतर्गत Job Card Account को ऑनलाइन घर बैठे ही चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आज हम आपको Nrega के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिसके अंतर्गत और आधार कार्ड से नरेगा का पैसा कैसे देखे 2024 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको विस्तार से प्रदान कर दी जाएगी तो यह निम्नलिखित हम उन जानकारियों को आपसे साझा करते हैं।
पहला चरण: नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना
Nrega Job Card Account के अंतर्गत अपना Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
दूसरा चरण:Generate Report- Job Card के Option पर Click करना
जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा जहां पर आप को Generate Report-Job Card का Section दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
तीसरा चरण: State(राज्य)का चयन करना
अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची दर्शाई जाएगी जिसमें से आपको अपने राज्य का चयन कर देना होगा मान लीजिए आप ने State Name में बिहार राज्य का चयन किया है।
चौथा चरण: Financial Year, District, Block & Panchayat का Selection करना
उसके बाद आपके सामने फिर से एक नया Page खुल कर आएगा जहां पर आपको Financial Year का चयन करना होगा और उसके बाद District, Block & Panchayat को चुनकर Proceed के विकल्प पर Click कर देना होगा।
पांचवा चरण: Consolidated Report of Payment to Worker के Option पर Click करना
अब आपके सामने Job Card से संबंधित कई प्रकार की जानकारियों का Option प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें आपको R3 Work वाले Section में Consolidated Report of Payment to Worker पर Click कर देना होगा।
छठवां चरण: अब अपना पेमेंट चेक कर लें
जिसके बाद आपके सामने Nrega Job Card से संबंधित सारे विवरण खुलकर आ जाएंगे जिसमें आवेदक का नाम पिता का नाम और कई प्रकार की जानकारियां दर्ज होंगी और उसके साथ ही साथ आपके Payment Status भी Show कर रहा होगा जिसमें आप आसानी से अपने Payment के बारे में जानकारियां ग्रहण कर सकते हैं।
Conclusion
आज के इस लेख में हमने आपको आधार कार्ड से नरेगा का पैसा कैसे देखे 2025 से संबंधित जानकारी कैसे देखते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है जो कि नरेगा की ही अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या सारी से देखा जा सकता है जिसके अंतर्गत आवेदक के Nrega Job Card से संबंधित सभी विवरण दर्शाया जाते हैं कि उसने नरेगा के तहत कितने दिन काम किया और उसे कितना दैनिक भत्ता प्रदान किया गया है।