Andhra Pradesh NREGA Job Card Online Check | आंध्र प्रदेश जॉब कार्ड जिलेवार सूची | nrega.nic.in ap gov in Job Card Name Search
विश्व के यदि सभी देशों की सामान्य समस्याओं को देखा जाए तो उन सभी में एक समस्या मुख्य तौर पर प्रत्येक देशों में देखने को मिलेगी जो कि गरीबी और बेरोजगारी की समस्या है ऐसे में भारत में भी बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती ही जा रही है जिस कारण से जितने भी निचले तबके के लोग हैं जो श्रमिक एवं कामगार होते हैं उन्हें भी व्यवस्थित रूप से कार्य प्राप्त नहीं हो पाता इन्हीं सब परिस्थितियों को देखकर भारत सरकार ने वर्ष 2006 में nrega.nic.in ap gov in की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से देश के सभी मजदूर वर्गीय लोग को 100 दिन के रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है
![Online Check nrega.nic.in ap gov in Job Card](https://nregajobcard.info/wp-content/uploads/2023/03/nrega.nic_.in-ap-gov-in.jpg)
ऐसे में उन लोगों को जॉब कार्ड देकर उनका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में दर्ज किया जाता है और यदि कोई आंध्र प्रदेश राज्य का निवासी nrega.nic.in ap gov in Job Card Check करना चाहता है तो वह narega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकता है।
Andhra Pradesh NREGA Job Card Online Check 2025
यदि कोई मजदूर आंध्र प्रदेश राज्य का निवासी है और ऐसे में वह नरेगा योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए उसे सबसे पहले अपना narega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा जिसके बाद ही ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा उसे Job Card प्रदान किया जाता है और ऐसे में उस क्षेत्र के सभी श्रमिकों का नाम Andhra Pradesh NREGA Job Card List में दर्ज किया जाता है जो कि एक प्रकार के मुख्य दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल होता है जिससे यह ज्ञात हो पाता है कि उक्त मजदूर नरेगा जॉब कार्ड धारक है और उसे नरेगा योजना के माध्यम से कार्य मुहैया कराना है ऐसे में आप भी आंध्र प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं निम्नलिखित विस्तार से इसकी जानकारी प्रदर्शित की गई है।
यह भी पढ़े: नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं
Key Highlights of NREGA Job Card List Andhra Pradesh
लेख | nrega.nic.in ap gov in Job Card 2025 Online Check |
योजना | महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA Yojana) |
संचालन | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सभी श्रमिक एवम कामगार वर्ग के बेरोजगार नागरिक जिनका नाम Job Card List में दर्ज है। |
उद्देश्य | ऑनलाइन माध्यम से जॉब कार्ड लिस्ट प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in ap gov in |
Search nrega.nic.in ap gov in Job Card List 2025
यदि कोई भी श्रमिक एवं मजदूर आंध्र प्रदेश राज्य के अंतर्गत मनरेगा योजना से जुड़ा है और उसे राज्य सरकार के द्वारा Job Card भी मुहैया कराया जा चुका है तो ऐसे में वह अपना और अपने परिवार का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से देख सकता है जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया हम आपको लिखित बता रहे हैं।
यह भी पढ़े: जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
प्रथम चरण: मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आंध्र प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि आप उपरोक्त दी गई लिंक के माध्यम से भी Direct Visit कर सकते हैं
![nrega.nic.in ap gov in](https://nregajobcard.info/wp-content/uploads/2022/12/nrega-job-card-list-1-1024x444.jpg)
दूसरा चरण: Generated Report के Option पर Click करना
जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा जहां पर आपको Generated Report-Job Card का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
![nrega.nic.in ap gov in Job Card List](https://nregajobcard.info/wp-content/uploads/2022/12/mnrega-job-card-1-1024x348.jpg)
तीसरा चरण: State(Andhra Pradesh)का चयन करना
अब Next Page में आपको भारत के State Name की सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसमें आपको अपने राज्य Andhra Pradesh का Selection कर लेना होगा।
![Select State](https://nregajobcard.info/wp-content/uploads/2022/12/nrega-job-card-list-ap-1-1024x746.jpg)
चौथा चरण: Financial Year, District, Block Panchayat का Selection करना
आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जिसमे आपको बारी बारी से Financial Year, District,Block,Panchayat का Selection कर लेना होगा और अंत में Proceed के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा।
![nrega.nic.in ap gov in Job Card Details](https://nregajobcard.info/wp-content/uploads/2022/12/nrega-job-card-list-punjab-1024x350.jpg)
पांचवां चरण: Job Card/Employment Register के Option पर Click करना
उसके बाद आपको Nrega Job Card List से संबंधित कुछ विकल्प खुल कर आएंगे जिसमें आपको R1 की List में चौथे नंबर पर Job Card/Employment Register का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
![Job Card/Employment Register](https://nregajobcard.info/wp-content/uploads/2022/12/check-nrega-job-card-1024x851.jpg)
छठवां चरण: Andhra Pradesh Nrega Job Card List को देखें
अंत में आपके अपने ग्राम पंचायत के Nrega Job Card List Open होकर आ जाएगी जिसमें आप अपना और अपने परिवार के साथ साथ ग्राम पंचायत के अन्य लोगों का नाम भी आसानी से Check कर सकते हैं।
![Andhra Pradesh Job Card](https://nregajobcard.info/wp-content/uploads/2022/12/nrega-job-card-list-check.jpg)
आंध्र प्रदेश राज्य के जिलों की Nrega Job Card Online List
- श्रीकाकुलम
- परवतीपुरम मनियम
- विजयानगरम
- विशाखापट्टनम
- अलुरी सीठारामा राजू
- अनाकापल्ली
- काकीनाडा
- ईस्ट गोदावरी
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कोनसीमा
- एलुरु
- वेस्ट गोदावरी
- एनटीआर
- कृष्णा
- प्लानडू
- गुंटुर
- बापटला
- प्रकाशम
- नेल्लोर
- कुरनूल
- नंदलाल
- अनंतपुर
- श्री सत्य साईं
- वाईएसआर
- अन्नामाया
- तिरुपति
- चित्तूर
AP (आंध्र प्रदेश) Job Card List से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
यदि आंध्र प्रदेश राज्य में नरेगा योजना की सफलता की बात की जाए तो राज्य के सभी 26 जिलों में 28293 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इस योजना को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है।
ऐसे में यदि देखा जाए तो पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में नरेगा का न्यूनतम मजदूरी रेट अलग-अलग निर्धारित किया गया है परंतु आंध्र प्रदेश राज्य में यह ₹245 दिहाड़ी है।
जितने भी मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिक एवं मजदूर पंजीकरण कराकर कार्य करते हैं उन्हें उनके ही ग्रामीण क्षेत्रों या फिर 5 किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत ही कार्य मुहैया कराया जाता है।